Consider the following statements: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

Consider the following statements: निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

(I) राजस्थान के सकल राज्य मूल्यवर्धन में प्रचलित मूल्यों पर कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र का योगदान 2023-24 में 28.21 प्रतिशत रहा

(II) राजस्थान के सकल राज्य मूल्यवर्धन में वर्ष 2023-24 में भी सेवा क्षेत्र प्रचलित मूल्यों पर 45.07 प्रतिशत योगदान के साथ राज्य का सबसे बड़ा क्षेत्र बना हुआ है।

सही उत्तर है:

(A) केवल कथन (1) सत्य है।

(B) केवल कथन (II) सत्य है।

(C) केवल कथन (1) एवं (II) सत्य है।

(D) केवल कथन (1) एवं (II) असत्य है।

Answer: B

वर्ष 2023-24 (अग्रिम अनुमान) में सकल मूल्य वर्धन में कृषि क्षेत्र का अंशदान 26.72 प्रतिशत अनुमानित है। उद्योग क्षेत्र का योगदान 28.21 प्रतिशत अनुमानित है तथा सेवा क्षेत्र का योगदान 45.07 प्रतिशत अनुमानित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top