Important Questions For UPPSC GDC Assistant Professor, GIC Lecturer & LT Grade GS Paper. प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन / वैकल्पिक विषय का एक प्रश्नपत्र होगा जो वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पी प्रकार का होगा।
1. राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों द्वारा ली जाने वाली शपथ का उल्लेख है?- तृतीय अनुसूची में
2. मणिपुर, त्रिपुरा एवं मेघालय को पूर्ण राज्य का दर्जा किस वर्ष दिया गया था? – 21 जनवरी, 1972 में
3. भारत में कुल पाँच क्षेत्रीय परिषदों में से मध्य क्षेत्रीय परिषद् में कौनसे राज्य (सम्मिलित) हैं? – उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड एवं छत्तीसगढ़
4. भारतीय संविधान के भाग-2, भाग-8, भाग-15 और भाग-18 में प्रमुख प्रावधान हैं? – क्रमशः नागरिकता, संघ राज्य क्षेत्र, निर्वाचन और आपात उपबन्ध
5. यह किस अनुच्छेद में प्रावधान है कि “राज्य लोक कल्याण की अभिवृद्धि के लिए सामाजिक व्यवस्था बनाएगा, जिससे नागरिक को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय मिलेगा? – अनुच्छेद 38
6. भारतीय संविधान में नीति निदेशक सिद्धान्त और मौलिक अधिकारों को किस देश के संविधान से लिया गया है? – आयरलैण्ड और संयुक्त राज्य अमेरिका
7. भारत में राष्ट्रपति को महाभियोग से केवल एक ही आधार (संविधान का अतिक्रमण) से हटाया जा सकता है, जिसका उल्लेख है – अनुच्छेद 61 (1)
8. विश्वास मत प्राप्त करने में असफल होने वाले प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे? – विश्वनाथ प्रताप सिंह
9. 2025 में UNFCCC COP 30 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? – ब्राज़ील
10. भारत ने 2025 पुरुष हॉकी एशिया कप का खिताब किस देश को हराकर जीता? – दक्षिण कोरिया
11. आर्यना सबालेंका ने 2025 यूएस ओपन महिला एकल फाइनल किसे हराकर खिताब जीता? – अमांडा अनीसीमोवा
12. निम्न में से कौन उल्लास कार्यक्रम के तहत भारत का चौथा पूर्ण साक्षर राज्य बन गया है? – हिमाचल प्रदेश
13. निम्न में से किस शहर में भारतीय रेलवे ने हाइड्रोजन आधारित ट्रेन का सफल परीक्षण पूरा किया है? – चेन्नई
14. निम्न में से किसके द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ इंडियाज़ डीप स्ट्राइक्स इनसाइड पाकिस्तान” नामक किताब लिखी गयी है? – केजेएस ढिल्लन
15. निम्न में से किसने हाल ही में आयोजित यूएस ओपन 2025 में पुरुष एकल का खिताब जीता है? – कार्लोस अल्कराज़
UPPSC GIC Lecturer 2025 GS Paper Test Series With Notes (Prelims)
UP LT Grade Teacher Exam 2025 Test Series For GS Paper 1 (Prelims)
UPPSC GDC Assistant Professor 2025 GS Paper Test Series With Notes (Prelims)