In which year was the Indian Rupee symbol (₹) adopted by the Government of India? भारत सरकार द्वारा भारतीय रुपया का चिन्ह (₹) किस वर्ष अपनाया गया?
(A) 2010 में
(B) 2010 में
(C) 2009 में
(D) 2011 में
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: B
The Indian Rupee sign was adopted by the Government of India on 15th July, 2010. रुपए का चिन्ह भारत के लोकाचार का भी एक रूपक है। रुपए का यह नया प्रतीक देवनागरी लिपि के ‘र’ और रोमन लिपि के अक्षर ‘आर’ को मिला कर बना है, जिसमें एक क्षैतिज रेखा भी बनी हुई है। यह रेखा हमारे राष्ट्रध्वज तथा बराबर के चिन्ह को प्रतिबिंबित करती है। भारत सरकार ने 15 जुलाई 2010 को इस चिन्ह को स्वीकार कर लिया है।