Smart Laboratory on Clean Rivers (SLCR) in Varanasi is being set up with the collaboration of which of the following countries? वाराणसी में स्मार्ट लेबोरेटरी ऑन क्लीन रिवर (एसएलसीआर) निम्नलिखित में से किस देश के सहयोग के साथ स्थापित की जा रही है? [RPSC Programmer 2024]
(A) डेनमार्क
(B) नॉर्वे
(C) स्वीडन
(D) आइसलैंड
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Answer: A
भारत और डेनमार्क सरकारों के बीच हरित रणनीतिक साझेदारी ने महत्वपूर्ण सहयोग को बढ़ावा दिया है, जिसके परिणामस्वरूप स्वच्छ नदियों पर स्मार्ट प्रयोगशाला की स्थापना हुई है। (एसएलसीआर) वाराणसी में। गंगा व उसकी सहायक नदियों के पर्यावरणीय प्रबंधन व स्वच्छता के लिए डेनमार्क बनारस में स्मार्ट लैब (स्मार्ट लैबोरेटरी आन क्लीन रिवर) स्थापित करेगा।