UP GIC Lecturer Vacancy 2025 Notification Out | UPPSC GIC 14771 New Vacancy

UP GIC Lecturer Vacancy 2025 Notification Out | UPPSC GIC 14771 New Vacancy: राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1516 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सोमवार (11 August 2025) रात प्रवक्ता भर्ती का संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया। अभ्यर्थियों को पांच साल से नई भर्ती का इंतजार था। इससे पहले दिसंबर- 2020 में इस भर्ती का विज्ञापन आया था। परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन मंगलवार (12 August 2025) को यूपीपीएससी की Official वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा।

विस्तृत विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम, जाति प्रमाण पत्रों का प्रोफार्मा, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में निर्धारित महत्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने व ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और आवेदन सुधार/संशोधन एवं शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 19 सितंबर में निर्धारित की गई है।

आयोग की ओर से अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि ऑनलाइन आवेदन शुरू होने से पहले वन टाइम रजिस्टेशन (ओटीआर) नंबर प्राप्त कर लें क्योंकि ओटीआर आधारित ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।प्रवक्ता के 1516 पदों में राजकीय इंटर कॉलेज में पुरुष वर्ग के 777 व महिला वर्ग के 694 पदों के साथ स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज/समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में प्रवक्ता के 43 एवं उत्तर प्रदेश जेलप्रशिक्षण विद्यालय (अध्यापक वर्ग) सेवा में प्राध्यापक के दो पद भी शामिल हैं। शैक्षिक अर्हताओं को विवरण विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध रहेगा।

Also, check: UP LT Grade Teacher Exam 2025 Test Series For GS Paper 1 (Prelims)

चयन के लिए अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए यानी उनका जन्म दो जुलाई 1985 से पूर्व और एक जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगों के लिए अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट अनुमन्य होगी।

UP GIC Lecturer Vacancy 2025 Notification

uppsc,uppsc gic,up gic,uppsc gic lecturer 2025,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top