UPPSC GS Paper 1 | Practice Test 2 | Useful for GDC Assistant Professor, GIC Lecturer & LT Grade Exam 2025. Uttar Pradesh Government Degree College, Government Inter College and LT Grade (Assistant Teacher) Exams Preparation for General Studies Paper.

UPPSC GDC Assistant Professor 2025 GS Paper Test Series With Notes (Prelims)
UPPSC GIC Lecturer 2025 GS Paper Test Series With Notes (Prelims)
UP LT Grade Teacher Exam 2025 Test Series For GS Paper 1 (Prelims)
1. भारत की प्रमुख घरेलू खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक कौन है?
[A] राजेश आर्य
[B] रवि सिन्हा
[C] सदानंद दाते
[D] तपन कुमार डेका
2. भारतीय संविधान में शामिल स्वतंत्रता, समानता एवं बंधुत्व का सिद्धांत किस देश के संविधान से लिया गया है?
(a) फ्रांस के संविधान से
(b) आयरलैंड के संविधान से
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से
(d) ब्रिटेन के संविधान से
3. बौद्ध-ग्रन्थ ‘पिटक’ किस भाषा में रचित हैं?
(A) संस्कृत
(B) अर्धमगधी
(C) पाली
(D) प्राकृत
4. 51वां G7 शिखर सम्मेलन (2025) कहां आयोजित किया गया?
(a) टोक्यो, जापान
(b) रोम, इटली
(c) कनानास्किस, कनाडा
(d) बर्लिन, जर्मनी
5. A और B एक काम को 12 दिनों में, B और C 15 दिनों में तथा A और C 20 दिनों में समाप्त कर सकते हैं। A अकेला कितने दिनों में यह काम समाप्त कर सकता है?
(a) 20
(b) 40
(c) 30
(d) 60
6. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें और सही उत्तर चुनें:
सूची-I सूची-II
A. लॉर्ड क्लाइव 1 सहायक संधि
B. लॉर्ड वेलेस्ली 2 भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम
C. लॉर्ड डलहौजी 3 व्यपगत सिद्धांत
D. लॉर्ड कर्जन 4 बंगाल में दोहरी सरकार
(A) A-2, B-3, C-4, D-1
(B) A-4, B-1, C-3, D-2
(C) A-4, B-3, C-2, D-1
(D) A-1, B-4, C-2, D-3
7. नीचे दिए गए अक्षर / शब्दों में से तीन किसी प्रकार समान हैं और एक भिन्न है। कौन-सा अक्षर / शब्द अन्य से भिन्न है?
(a) EJHM
(b) KPNS
(c) UZXC
(d) JOMQ
8. उत्तरी ब्रह्मपुत्र की सबसे बड़ी सहायक नदी कौन सी है जो तिब्बती हिमालय से गिरती है और अरूणाचल प्रदेश से होते हुए भारत में प्रवेश करती है?
(a) मूसी
(b) येरला
(c) अनेर
(d) सुबनसिरि
9. डाकघर बचत बैंकों में बचत जमाएँ मुद्रा पूर्ति की किस माप में शामिल की जाती हैं?
(a) M2
(b) M4
(c) M1
(d) M3
10. हुमायू और शेरशाह सूरी के बीच चौसा का युद्ध किस वर्ष में लड़ा गया था?
(a) 1555 (b) 1532
(c) 1540 (d) 1539
11. दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें जो इस पैटर्न में प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है।

(a) 14
(b) 28
(c) 100
(d) 25
12. अर्थशास्त्र में, मांग वक्र की ढलान (slope) सामान्यतः ……. होती है?
(a) बाएं से दाएं X अक्ष के समानांतर सीधी
(b) बाएं से दाएं नीचे की ओर
(c) बाएं से दाएं वक्रीय
(d) बाएं से दाएं ऊपर की ओर
13. हाल ही (2025) में किस देश ने जनमत संग्रह के माध्यम से एक नया संविधान मंजूर किया है?
[A] गैबॉन
[B] कैमरून
[C] अंगोला
[D] बुरुंडी
14. सही मिलान करें:
आविष्कार / खोज आविष्कारक वैज्ञानिक
(P) डायनामाइट a. जे. जे. थॉमसन
(Q) डायनेमो b. माइकल फैराडे
(R) इलेक्ट्रॉन c. अल्फ्रेड नोबेल
(S) प्रोटॉन d. रदरफोर्ड
(a) P-b, Q-c, R-a, S-d
(b) P-c, Q-b, R-d, S-a
(c) P-c, Q-b, R-a, S-d
(d) P-d, Q-c, R-b, S-a
15. निम्नलिखित का मिलान कीजिए और सही विकल्प का चयन कीजिए –
सूची-I सूची-II
(A) पम्पास 1. अर्जेंटीना
(B) कम्पास 2. ऑस्ट्रेलिया
(C) प्रेयरीज 3. दक्षिण अफ्रीका
(D) वेल्ड 4. उत्तरी अमेरिका
(E) डाउन्स 5. ब्राजील
कूट:
(A) (B) (C) (D) (E)
(a) 1 2 3 4 5
(b) 1 5 4 3 2
(c) 2 3 5 4 1
(d) 4 5 3 2 1
16. राज्यसभा में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सीटों का आवंटन किस अनुसूची के अंतर्गत आता है?
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) दूसरी
(d) सातवीं
17. विक्टोरिया झील निम्न में से किस महाद्वीप में स्थित है?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) अंटार्कटिका
18. विनोबा भावे द्वारा शुरू किये गए भूदान ग्रामदान आन्दोलन को और किस नाम से जाना जाता है?
(a) नागरिक क्रांति (b) हरित क्रांति
(c) श्वेत क्रांति (d) रक्त रहित क्रांति
19. निम्नलिखित में से भारत के किस क्षेत्र में अधिकांश लोहा तथा इस्पात उद्योग संकेन्द्रित है?
(a) दक्कन का पठार
(b) पश्चिमी घाट
(c) सिन्धु-गंगा के मैदान
(d) छोटा नागपुर का पठार
20. निम्नलिखित नदियों को भारत में उत्तर – दक्षिण दिशा में उनकी अवस्थिति के अनुसार क्रमबद्ध रूप में व्यवस्थित करें।
(a) सतलुज, सिंधु, चिनाब, रावी, व्यास
(b) सिंधु, रावी, व्यास, चिनाब, सतलुज
(c) सतलुज, रावी, सिंधु, चिनाब, ब्यास
(d) सिंधु, चिनाब, रावी, व्यास, सतलुज
21. भारत में नगरीय क्षेत्रों मे बी.पी.एल. परिवारों की पहचान के लिए निम्नलिखित में से कौन सी समिति गठित की गई थी ?
(a) मीरा सेठ समिति (b) सक्सेना समिति
(c) लकड़वाल समिति (d) हाशिम समिति
22. स्वच्छ आकाश का रंग नीला किस परिघटना के कारण है?
(a) प्रकाश का विक्षेपण
(b) प्रकाश का परावर्तन
(c) प्रकाश का प्रकीर्णन
(d) प्रकाश का अपवर्तन
23. भारत का पहला अंडरवाटर म्यूज़ियम और आर्टिफीसियल कोरल रीफ़ किस राज्य में लांच किया गया?
(a) गोवा
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
24. हाल ही में किस देश के बैंक के साथ NPCI ने UPI सेवाएं शुरू करने हेतु समझौता (MoU) किया है?
(a) ग्रीस (b) इटली
(c) साइप्रस (d) फ्रांस
25. ऑपरेशन सिंधु किस उद्देश्य से शुरू किया गया है?
(a) भारत-चीन सीमा पर सैन्य तैनाती
(b) भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने के लिए
(c) ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए
(d) कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान
26. ब्लैक बॉक्स का आविष्कार किसने किया था?
[A] डेविड वॉरेन
[B] जॉन स्मिथ
[C] थॉमस एडिसन
[D] राइट बंधु
27. अपनी संस्कृति, व्यंजन परंपरा और विरासत के लिये प्रसिद्ध उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर आधिकारिक तौर पर “गैस्ट्रोनॉमी के शहर” श्रेणी के तहत यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज नेटवर्क (UCCN) में नामांकन हेतु प्रस्तुत किया गया है?
[A] गोरखपुर [B] वाराणसी
[C] लखनऊ [D] कानपुर
28. ‘डॉलर बहू’ निम्नलिखित भारतीय लेखकों में से किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) किरण देसाई (b) अरुंधति राय
(c) सुधा मूर्ति (d) खुशवंत सिंह
29. ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द को किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा भारत के संविधान की प्रस्तावना में जोड़ा गया था?
(a) 44वाँ संविधान संशोधन 1978
(b) 42वाँ संविधान संशोधन 1976
(c) 35वाँ संविधान संशोधन 1974
(d) 52वाँ संविधान संशोधन, 1985
30. मौर्यकालीन पुस्तक ‘अर्थशास्त्र’ की रचना किसने की थी?
(a) विष्णुगुप्त
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) भानुगुप्त
(d) बिन्दुसार