UPPSC GS Paper 1 | Practice Test 3 | Useful for GDC Assistant Professor, GIC Lecturer & LT Grade Exam 2025. Uttar Pradesh Government Degree College, Government Inter College and LT Grade (Assistant Teacher) Exams Preparation for General Studies Paper.

UPPSC GDC Assistant Professor 2025 GS Paper Test Series With Notes (Prelims)
UPPSC GIC Lecturer 2025 GS Paper Test Series With Notes (Prelims)
UP LT Grade Teacher Exam 2025 Test Series For GS Paper 1 (Prelims)
1. भारत की प्रमुख खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के नए प्रमुख कौन है?
[A] राजेश आर्य
[B] रवि सिन्हा
[C] सदानंद दाते
[D] पराग जैन
2. कौनसा जिला देश का पहला महिला प्रशासनिक जिला बन गया है?
[A] लाहौल-स्पीति
[B] लद्दाख
[C] ठाणे
[D] गुना
3. 21वाँ आसियान-भारत शिखर वार्ता कहाँ सम्पन्न हुआ?
(a) इण्डोनेशिया
(b) फिलिपींस
(c) लाओस
(d) वियतनाम
4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल, 2025 में बैंकॉक में किस अन्तर्राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में भाग लिया?
(a) आसियान शिखर सम्मेलन
(b) सार्क शिखर सम्मेलन
(c) बिम्सटेक शिखर सम्मेलन
(d) जी-20 शिखर सम्मेलन
5. ‘रामानुजनः एक महान गणितज्ञ की यात्रा’ पुस्तक के सह-लेखक कौन हैं?
[A] राकेश सिंघल, विजय शर्मा
[B] अरुण सिंघल, देवेंद्र कुमार शर्मा
[C] रेखा पार्रेक, वेद नायर
6. ऋग्वैदिक काल में प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध किस नदी के तट पर लड़ा गया?
(a) गंगा
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) कावेरी
(d) परुष्णी
7. बुद्ध के जीवन की चार महत्वपूर्ण घटनाओं और उनसे संबंधित चार स्थानों का नीचे उल्लेख है, यह दो स्तम्भों (I एवं II) में अंकित है, आपको इनका सुमेल करना है –
स्तम्भ-1 स्तम्भ – II
A. जन्म 1 सारनाथ
B. ज्ञान प्राप्ति 2 बोध गया
C. प्रथम प्रवचन 3 लुम्बिनी
D. निधन 4 कुशीनगर
(a) 1 2 4 3 (b) 2 3 1 4
(c) 3 2 1 4 (d) 4 1 3 2
8. मोरक्को के यात्री इब्न बतूता वृत्तांत किस रूप में जाना जाता है?
(a) रेहला
(b) तारीरख – ए – रशीदी
(c) सुबह-उल-अश
(d) रियाज-उस-सलातीन
9. शिवाजी के शासन- तंत्र में विदेश मंत्री किस नाम से जाना जाता?
(a) सचिव (b) अमात्य
(c) मंत्री (d) सुमंत
10. निम्नलिखित वर्गों में किसने 1857 ई. के विद्रोह में भाग नहीं लिया?
1. खेतिहर मजदूर
2. साहूकार
3. कृषक
4. जमींदार
निम्नलिखित कूटों से अपना उत्तर चुनें:
(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) केवल 2
(d) 2 एवं 4
11. निम्नलिखित नदियों को ध्यान में रखते हुए कावेरी नदी की सहायक नदियों की पहचान कीजिए:
1. अमरावती
2. भवानी
3. दूधगंगा
4. हेमावती
निम्नलिखित कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) केवल 1, 2 एवं 3
(b) केवल 1, 2 एवं 4
(c) केवल 2, 3 एवं 4
(d) 1, 2, 3 एवं 4
12. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
(a) सतलज गुरु गोबिंद सागर
(b) कावेरी कृष्णराज सागर
(c) चंबल गाँधी सागर
(d) गोदावरी नागार्जुन सागर
13. निम्नलिखित में से जनजाति और राज्य की कौन सी जोड़ी सही नहीं है?
(a) भील-गुजरात
(b) गद्दी – हिमाचल प्रदेश
(c) कोटा – तमिलनाडु
(d) टोडा- केरल
14. क्षेत्रफल के अनुसार, सबसे विशाल महाद्वीप कौन-सा है?
(a) एशिया
(b) अफ्रीका
(c) यूरोप
(d) उत्तरी अमेरिका
15. सर्वोच्च न्यायालय ने किस केस में कहा कि निजता का अधिकार, मौलिक अधिकार है?
(a) केशवानंद भारती केस
(b) नवतेज सिंह जौहर केस
(c) नाज फाउंडेशन केस
(d) जस्टिस के. एस. पुट्टास्वामी केस
16. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत सुमेलित है?
1. अनुच्छेद 48 – समान नागरिक कोड
2. अनुच्छेद 50- प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल
3. अनुच्छेद 49 – ग्राम पंचायत का गठन
4. अनुच्छेद 40 – कार्य का अधिकार
5. अनुच्छेद 45- समान कार्य के लिए समान वेतन
निम्नलिखित कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2, 3 और 4
(c) केवल 1 (d) उपर्युक्त सभी
17. किस समिति की सिफारिश पर भारत में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की स्थापना की गई थी?
(a) केलकर समिति
(b) टंडन समिति
(c) नरसिम्हन समिति
(d) ली आयोग
18. डीपी धर द्वारा कौन-सी पंचवर्षीय योजना तैयार और लॉन्च की गई थी?
(a) छठी पंचवर्षीय योजना
(b) सातवीं पंचवर्षीय योजना
(c) चौथी पंचवर्षीय योजना
(d) पाँचवीं पंचवर्षीय योजना
19. निम्नलिखित में से किस वस्तु को GST से छूट प्राप्त है?
(a) वेंटिलेटर (b) शराब
(c) पेन (d) हैंड सैनेटाइजर
20. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) की पहली महिला अध्यक्ष कौन बनीं?
[A] विजय लक्ष्मी पंडित
[B] उर्सुला वॉन डेर लेयेन
[C] क्रिस्टीन लेगार्ड
[D] क्रिस्टी कोवेंट्री
21. मलेरिया परजीवी, अमीबा, आदि सूक्ष्मजीवों के अध्ययन को क्या कहते है?
[A] पैथोलॉजी
[B] वाइरोलॉजी
[C] प्रोटोजूलॉजी
[D] पैरैसाइटोलॉजी
22. कपूर को गर्म करने पर निम्नलिखित में से कौनसा परिवर्तन होगा?
(a) ठोस से द्रव में (b) द्रव से गैस
(c) ठोस से द्रव और फिर द्रव से गैस (d) ठोस से गैस में
23. बेरी-बेरी (Beri – Beri) निम्नलिखित में से किसकी कमी से होता है?
(a) विटामिन B
(b) आयोडीन
(c) विटामिन D
(d) विटामिन C
24. अंग्रेजी वर्णमाला क्रम के आधार पर, REM का IVN से वही संबंध है, जो DOH का WLS से है। उसी पैटर्न का पालन करते हुए, KEY का ……………से समान संबंध है?
(a) PVB
(b) QUD
(c) QVB
(d) PUC
25. नीचे दी गई संख्या श्रृंखला में अगली संख्या होगी?
45, 65, 90, 125, 180, ?
(a) 285 (b) 280
(c) 270 (d) 275
26. दिए गए पैटर्न का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें तथा दिए गए विकल्पों में से उस संख्या का चयन करें जो इस पैटर्न में प्रश्नचिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकती है?

(a) 5 (b) 9
(c) 11 (d) 14
27. लॉर्ड लिनलिथगो के वायसराय के दौरान हुई निम्नलिखित प्रमुख घटनाओं पर विचार करें:
1. फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना
2. मुस्लिम लीग द्वारा पाकिस्तान प्रस्ताव
3. उद्धार के दिन का पालन
4. सुभाष चंद्र बोस द्वारा भारत छोड़ना
निम्नलिखित में से कौन-सा/से उपरोक्त का सही क्रम है/हैं?
[A] 1 2 3 4
[B] 4 1 3 2
[C] 1 3 2 4
[D] 4 3 2 1
28. जम्मू-कश्मीर में उरी बाँध किस नदी पर स्थित है?
[A] व्यास नदी [B] चिनाब नदी
[C] रावी नदी [D] झेलम नदी
29. डोलड्रम क्षेत्र किसे कहा जाता है?
[A] ध्रुवीय क्षेत्र
[B] उप उष्णकटिबंधीय क्षेत्र
[C] तापीय क्षेत्र
[D] भूमध्यरेखीय क्षेत्र
30. ConvEx-3 (2025), विश्व का सबसे बड़ा परमाणु आपातकालीन अभ्यास, किस देश ने आयोजित किया?
[A] जर्मनी
[B] जापान
[C] संयुक्त राज्य अमेरिका
[D] रोमानिया