UPPSC GS Paper 1 | Practice Test 8 | Useful for GDC Assistant Professor, GIC Lecturer & LT Grade Exam 2025. Uttar Pradesh Government Degree College, Government Inter College and LT Grade (Assistant Teacher) Exams Preparation for General Studies Paper.

1. निम्नलिखित घटनाओं को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें।
A. जलियांवाला बाग हत्याकांड
B. गांधी-इरविन समझौता
C. भारत छोड़ो आंदोलन
D. चंपारण आंदोलन
(a) A, C, D, B
(b) D, C, B, A
(c) D, A, B, C
(d) B, C, A, D
2. किसने “लाल कुर्ती (Red Shirts) आंदोलन” चलाया था?
(a) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(b) शौकत अली
(c) जे. बी. कृपलानी
(d) खान अब्दुल गफ्फार खान
3. सुभाष चन्द्र बोस ने टाइगर लीजन नामक संगठन किस देश में गठित किया?
[A] सिंगापुर
[B] जर्मनी
[C] जापान
[D] इटली
4. निम्नलिखित में से किस घटना के बाद कैबिनेट मिशन को निष्क्रिय माना जाने लगा?
[A] मुस्लिम लीग द्वारा सीधी कार्यवाही की घोषणा के बाद
[B] मुस्लिम लीग द्वारा संविधान सभा का बहिष्कार
[C] अंतरिम सरकार का निर्माण
[D] एटली की घोषणा
5. निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा आपातकाल के दौरान अनुच्छेद 19 के प्रावधानों के निलंबन से संबंधित है?
[A] 353
[B] 355
[C] 356
[D] 358
6. निम्नलिखित में संविधान का कौन सा भाग संशोधित नहीं किया जा सकता है?
[A] प्रस्तावना
[B] राज्य के नीति निदेशक सिध्दांत
[C] मौलिक अधिकार
[D] न्यायिक समीक्षा
7. निम्नलिखित में से कौन से भारतीय शहर संगीत श्रेणी के अंतर्गत यूनेस्को क्रिएटिव सिटीज़ नेटवर्क (UCCN) का हिस्सा हैं?
1. वाराणसी
2. चेन्नई
3. ग्वालियर
4. हैदराबाद
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1, 3 और 4
(b) केवल 1, 2 और 3
(c) केवल 2 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
8. सिद्धू और कान्हू मुर्मू जैसे प्रमुख नेता निम्नलिखित में से किस आंदोलन से जुड़े हैं?
(a) संथाल विद्रोह
(b) मुंडा उलगुलान
(c) नील विद्रोह
(d) पाबना विद्रोह
9. निम्नलिखित में से कौन वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) के सदस्य हैं?
1. भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर
2. मुख्य आर्थिक सलाहकार
3. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) 1, 2 और 3
10. गिनी सूचकांक मुख्य रूप से क्या मापता है?
(a) किसी देश में गरीबी का स्तर
(b) किसी देश में रोजगार दर
(c) किसी जनसंख्या के भीतर आय असमानता
(d) किसी देश की आर्थिक विकास दर
11. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. रैटल जलविद्युत परियोजना का विकास पूर्णतः भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है।
2. किशनगंगा परियोजना जल को रावी बेसिन की ओर मोड़ती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
12. नगरपालिका और उपचुनावों में मोबाइल ऐप आधारित ई-वोटिंग शुरू करने वाला पहला राज्य कौन सा है?
(a) तेलंगाना
(b) महाराष्ट्र
(c) बिहार
(d) ओडिशा
13. लम्बे समय तक निकोटनिक अम्ल की कमी से हो सकने वाला रोग है?
[A] बेरी-बेरी
[B] पेलाग्रा
[C] स्कर्वी
[D] रक्तक्षीणता
14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. ब्रह्मपुत्र नदी कैलाश पर्वतमाला में यारलुंग त्सांगपो के रूप में निकलती है।
2. भारत में, इसका बेसिन अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम तक फैला हुआ है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
15. हुंडरू जलप्रपात निम्नलिखित में से किस नदी द्वारा निर्मित है?
(a) दामोदर
(b) ब्राह्मणी
(c) सुवर्णरेखा
(d) गोदावरी
16. राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में स्थापित किया गया है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) असम
(d) तेलंगाना
17. हाल ही में समाचारों में देखा गया ‘ECINET ऐप’ निम्नलिखित में से किस संगठन से संबंधित है?
(a) भारत निर्वाचन आयोग
(b) भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल (CERT-In)
(c) भारतीय रिज़र्व बैंक
(d) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
18. ब्रिक्स के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. वियतनाम 10वाँ ब्रिक्स भागीदार बन गया है।
2. भागीदार देश श्रेणी रूस के कज़ान में 2024 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में बनाई गई थी।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
19. हाल ही में नए रामसर स्थलों के रूप में नामित खीचन और मेनार, किस भारतीय राज्य में स्थित हैं?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
20. किस विटामिन को फोलिक एसिड के नाम से जाना जाता है?
(a) Vitamin B7
(b) Vitamin B9
(c) Vitamin B12
(d) Vitamin E
21. चचनामा, मूल रूप से एक अरबी कृति, का फारसी में अनुवाद निम्नलिखित में से किसके द्वारा किया गया था?
[A] इब्न-उल-असीर
[B] मुहम्मद अली बिन अबू बक्र कुफी
[C] ज़ियाउद्दीन बरनी
[D] हमदुल्ला मस्तौती कज़विनी
22. किस मुगल शासक के शासन काल में जजिया फिर से लगाया गया था?
[A] अकबर
[B] जहांगीर
[C] औरंगजेब
[D] हुमायूं
23. कभी-कभी समाचार माध्यमों में चर्चित सामान्यतया CL-20, HMX और LLM 105 के रूप में ज्ञात रासायनिक पदार्थों में सर्वनिष्ठ अभिलक्षण क्या है?
(a) ये हाइड्रोफ्लुओरोकार्बन प्रशीतकों के विकल्प हैं
(b) ये सैन्य आयुधों के अंतर्गत विस्फोटक है।
(c) ये क्रूज़ मिसाइलों के लिए उच्च ऊर्जा ईंधन है
(d) ये रॉकेट नोदन हेतु ईंधन हैं
24. ट्रोमबे, नंगल और सिंदरी किस लिए प्रसिद्ध हैं?
[A] लोहा
[B] कोयला
[C] उर्वरक
[D] बीज
25. श्री एम.टी. वासुदेवन नायर को मरणोपरांत पद्म विभूषण 2025 किस क्षेत्र में प्रदान किया गया?
(a) कला
(b) व्यापार और उद्योग
(c) साहित्य और शिक्षा
(d) दवा
26. प्रयागराज में महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए न्यायिक आयोग का नेतृत्व किसने किया था?
[a] उंडेबर
[b] सुशील गुप्ता
[c] हर्ष कुमार
[d] पीबी गजेंद्रगडकर
27. 2027 में राष्ट्रीय खेलों के 39वें संस्करण की मेज़बानी कौन सा राज्य करेगा?
[A] त्रिपुरा
[B] असम
[C] सिक्किम
[D] मेघालय
28. दुलारी कन्या योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है?
[A] असम
[B] सिक्किम
[C] अरुणाचल प्रदेश
[D] मणिपुर
29. किसी कूट भाषा में ROAD को 34 लिखा जाता है तो उसी कूट भाषा में STARS का कूट क्या होगा?
(A) 77
(B) 72
(C) 73
(D) 59
30. लुप्त संख्या को ज्ञात कीजिये ।

(A) 9
(C) 10
(B) 5
(D) 21