UPPSC GS Paper 1 | Practice Test 5 | Useful for GDC Assistant Professor, GIC Lecturer & LT Grade Exam 2025

UPPSC GS Paper 1 | Practice Test 5 | Useful for GDC Assistant Professor, GIC Lecturer & LT Grade Exam 2025. Uttar Pradesh Government Degree College, Government Inter College and LT Grade (Assistant Teacher) Exams Preparation for General Studies Paper.

UPPSC GS Paper 1 | Practice Test 5 | Useful for GDC Assistant Professor, GIC Lecturer & LT Grade Exam 2025,uppsc gdc assistant professor,uppsc gic lecturer,uppsc lt grade,gs paper 1,practice test 5,

UPPSC GDC Assistant Professor 2025 GS Paper Test Series With Notes (Prelims)

UPPSC GIC Lecturer 2025 GS Paper Test Series With Notes (Prelims)

UP LT Grade Teacher Exam 2025 Test Series For GS Paper 1 (Prelims)

1. हाल ही में ‘वेटलैंड के बुद्धिमानीपूर्ण उपयोग’ के लिए रामसर पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कोन है?

[A] टेस्सी थॉमस

[B] कल्पना सरोज

[C] एस.विमला

[D] जयश्री वेंकटेसन

2. हाल ही में, बोंगोसागर अभ्यास 2025 भारत और निम्नलिखित में से किस देश द्वारा आयोजित किया गया है?

[A] इंडोनेशिया

[B] बांग्लादेश

[C] ब्रुनेई

[D] रूस

3. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन सी है?

(a) कृष्णा

(b) महानदी

(c) नर्मदा

(d) गोदावरी

4. ‘सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी’ के संस्थापक कौन थे

(a) सरोजिनी नाइडू

(b) जवाहर लाल नेहरू

(c) महात्मा गाँधी

(d) गोपाल कृष्ण गोखले

5. निम्नलिखित में से किसने कोरोना और हेलियोस्फीयर को एकीकृत करने के लिए पोलारिमीटर (PUNCH) मिशन लॉन्च किया है?

[A] ESA

[B] NASA

[C] ISRO

6. भारत में स्थानीय स्वायत्त शासन का जनक किसे कहा जाता है?

(A) लॉर्ड लिटन

(B) लॉर्ड रिपन

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड डलहौजी

7. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के लिए कम-से-कम कितने दिन की पूर्व सूचना आवश्यक है?

(A) 7 दिन

(B) 14 दिन

(C) 21 दिन

(D) 30 दिन

8. केंद्र सरकार ने किस उद्यान को देश का 58वां बाघ अभयारण्य घोषित किया है?

[A] काजीरंगा उद्यान               [B] वाल्मीकि उद्यान

[C] माधव उद्यान                     [D] दुधवा उद्यान

9. यदि PIPE को 169165 लिखा जाता है, तो SWAN का अंतिम अक्षर क्या होगा?

(a) 4

(b) 6

(c) 5

(d) 3

10. किस समिति ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली की अनुशंसा की?

(a) अशोक मेहता

(b) एल. एम. सिंघवी

(c) दिनेश गोस्वामी

(d) बलवंत रॉय मेहता

11. अभ्यास खंजर का 12वां संस्करण किस देश में आयोजित किया गया है?

[A] किर्गिज़स्तान                     [B] तुर्कमेनिस्तान

[C] तजाकिस्तान                      [D] उज़बेकिस्तान

12. एलन मस्क के स्वामित्व वाली स्पेसएक्स ने एयरटेल और जियो के साथ अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सेवा स्टारलिंक के वितरण के लिए समझौता किया है?

[A] एयरटेल

[B] जियो

[C] वोडाफ़ोन

[D] A और B दोनों

13. निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में कहा गया है कि वे जो संस्कृत भाषा शुद्ध नहीं बोल सकते थे उन्हें ‘म्लेच्छ’ कहा जाता था?

(a) श्वेताश्वतर उपनिषद्

(b) गोपथ ब्राह्मण

(c) बृहदारण्यक उपनिषद्

(d) शतपथ ब्राह्मण

14. सूची – I और सूची -II को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिये:

सूची-I(पर्वतीय दर्रा)                सूची-II (राज्य)

A. माना                           1- सिक्किम

B. नाथुला                        2- जम्मू एवं कश्मीर

C. जोजिला                      3- हिमाचल प्रदेश

D. शिपकी ला                  4- उत्तराखण्ड

(a) 2 3 1 4

(b) 4 3 2 1

(c) 4 1 2 3

(d) 4 1 3 2

15. सतमालिया हिरण अभयारण्य भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?

(a) दादरा और नगर हवेली             (b) पुडुचेरी

(c) महाराष्ट्र                                     (d) तमिलनाडु

16. पेलेग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

(a) थायमीन

(b) नियासिन

(c) कैल्सिफेरॉल

(d) राइबोफ्लेविन

17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए:

सूची-1     (राजा)                     सूची-II (पत्नी)

A. चन्द्रगुप्त प्रथम                     1- दत्ता देवी

B. समुद्रगुप्त                              2- कुबेरनागा

C. चन्द्रगुप्त द्वितीय                   3- कुमार देवी

D. कुमारगुप्त प्रथम                   4- अनन्त देवी

(a) A B C D – 2 3 4 1

(b) A B C D – 3 2 4 1

(c) A B C D – 3 1 2 4

(d) A B C D – 4 3 1 2

18. अर्थशास्त्र पुस्तक के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं?

1. यह भारतीय राजशासन के संबंध में उपलब्ध प्राचीनतम उत्कृष्ट रचना है।

2. इस पुस्तक में मौर्य साम्राज्य तथा शासनतंत्र का कोई उल्लेख नहीं मिलता।

(A) केवल 1

(B) केवल 2

(C) 1 और 2 दोनों

(D) न तो 1 और न ही 2

19. इनमें से किसने दिल्ली को विश्व के उत्कृष्टतम शहरों में से एक के रूप में बताया?

(A) इब्न बतूता

(B) अलबेरुनी

(C) फरिश्ता

(D) अबुल फजल

20. भारत में किसी राज्य के राज्यपाल को पद और गोपनीयता की शपथ कौन दिलवाता है?

(A) भारत का राष्ट्रपति

(B) भारत का उपराष्ट्रपति

(C) राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

(D) राज्य की विधान सभा का अध्यक्ष

21. हमारे संविधान के किस भाग में पंचायती राज के तीन सोपानों की व्यवस्था का विवेचन किया गया?

(A) भाग IXV

(B) भाग IX

(C) भाग XI

(D) भाग XII

22. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ऑस्ट्रेलिया में नहीं बहती है?

(A) मरे नदी                     (B) डार्लिंग नदी

(C) मूरैम्बिजी नदी           (D) नील नदी

23. भारतीय रुपए की गिरावट रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक सरकार / भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा किया जाने वाला सर्वाधिक संभावित उपाय नहीं है?

(a) गैर-जरूरी वस्तुओं के आयात पर नियंत्रण और निर्यात को प्रोत्साहन

(b) भारतीय उधारकर्ताओं को रुपए मूल्यवर्ग के मसाला बॉन्ड जारी करने हेतु प्रोत्साहित करना

(c) विदेशी वाणिज्यिक उधारी से संबंधित दशाओं को आसान बनाना

(d) एक प्रसरणशील मौद्रिक नीति का अनुसरण करना

24. सर्वोच्च न्यायालय की किसी घोषित निर्णय अथवा पहले दिये गये आदेश पर पुनर्विचार की शक्ति किस अनुच्छेद में दी गई है?

(a) अनुच्छेद 126

(b) अनुच्छेद 137

(c) अनुच्छेद 138

(d) अनुच्छेद 139

25. निम्न में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) तेल शोधनशाला                मथुरा

(b) उर्वरक संयंत्र                      लखनऊ

(c) कालीन उद्योग                   भदोही

(d) एल्यूमीनियम उत्पादन      सोनभद्र

26. ‘गरीबी उन्मूलन’ का नारा किस पंचवर्षीय योजना में दिया गया था?

(a) द्वितीय पंचवर्षीय योजना

(b) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

(c) पंचम पंचवर्षीय योजना

(d) छठी पंचवर्षीय योजना

27. ध्वनि का वेग सबसे तेज होता है?

(a) स्टील में

(b) पानी में

(c) दूध में

(d) हवा में

28. गढ़वाल रेजीमेंट के सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था

(a) खिलाफत आंदोलन में                        (b) असहयोग आंदोलन में

(c) सविनय अवज्ञा आंदोलन में               (d) भारत छोड़ो आंदोलन में

29. लक्षद्वीप को मलिकु एटोल से कौन सा चैनल अलग करता है?

[A] 10° चैनल

[B] 9° चैनल

[C] कोको चैनल

[D] कर्दिवा चैनल

30. जैनियों का प्रमुख तीर्थस्थल कपिल उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?

[A] फैजाबाद

[B] फर्रुखाबाद

[C] इलाहाबाद

[D] गोरखपुर

UPPSC GS Paper 1 | Practice Test 4 | Useful for GDC Assistant Professor, GIC Lecturer & LT Grade Exam 2025

For Test Solution: Click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top