UPPSC GS Paper 1 | Practice Test 7 | Useful for GDC Assistant Professor, GIC Lecturer & LT Grade Exam 2025. Uttar Pradesh Government Degree College, Government Inter College and LT Grade (Assistant Teacher) Exams Preparation for General Studies Paper.

UPPSC GDC Assistant Professor 2025 GS Paper Test Series With Notes (Prelims)
UPPSC GIC Lecturer 2025 GS Paper Test Series With Notes (Prelims)
UP LT Grade Teacher Exam 2025 Test Series For GS Paper 1 (Prelims)
1. ICC महिला क्रिकेट T20 विश्व कप 2026 का मेज़बान कौन सा देश है?
[A] भारत
[B] न्यूज़ीलैंड
[C] इंग्लैंड
[D] ऑस्ट्रेलिया
2. अफगानिस्तान पर आधिपत्य के समय बाबर को किसने भारत पर आक्रमण करने के लिए निमंत्रण दिया था?
(a) उस्ताद अली
(b) मुस्तफा
(c) दौलत खान
(d) हसन खान
3. भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा विभिन्न देशों से शुरू किए गए मानवीय बचाव एवं निकासी मिशन के संदर्भ में निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
मिशन संबद्ध देश
1. ऑपरेशन सिंधु ईरान
2. ऑपरेशन गंगा सूडान
3. ऑपरेशन कावेरी हैती
उपर्युक्त में से सही सुमेलित है?
(a) केवल 1 (b) केवल 1, 2
(c) सभी 1, 2 & 3 (d) केवल 2, 3
4. लखनऊ स्थित बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान (BSIP) के शोधकर्ताओं द्वारा 24 मिलियन वर्ष पुराने एक विलुप्त पौधे की खोज कहाँ से की गई?
(a) तमिलनाडु (b) सिक्किम
(c) तेलंगाना (d) असम
5. मुरली श्रीशंकर ने विश्व एथलेटिक्स पुर्तगाल स्पोर्ट्स मीट 2025 की किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
(a) त्रिकूद (b) भाला फेंक
(c) लंबी कूद (d) ऊंची कूद
6. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2026 के बारे में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. पिछले 14 वर्षों से मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है।
2. भारत के 100 से अधिक विश्वविद्यालयों को इस बार रैंकिंग में स्थान प्राप्त हुआ है।
3. 123वीं रैंक के साथ आई.आई.टी दिल्ली भारत का शीर्ष संस्थान बन गया है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-से सही हैं ?
(a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3
(c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3
7. “डेथ इन बनारस” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) मीना कौशिक
(b) जोनाथन पैरी
(c) बी डी त्रिपाठी
(d) रॉन बैरेट
8. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(a) ब्लीचिंग पाउडर -कैल्शियम ऑक्सीक्लोराइड
(b) प्लास्टर ऑफ पेरिस -कैल्शियम बाइकार्बोनेट
(c) वॉशिंग पाउडर -सोडियम कार्बोनेट
(d) बेकिंग सोडा -सोडियम बाइकार्बोनेट
9. महात्मा गाँधी ने 1932 में आमरण अनशन क्यों रखा?
(a) ब्रिटिश द्वारा दलितों के लिए पृथक चुनाव की घोषणा
(b) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन विफल रहा
(c) कांग्रेस और मुस्लिम लीग में खाई बनी
(d) इनम से कोई नहीं
10. तीनो गोलमेज सम्मेलनों में भाग लेने वाले भारतीय निम्नलिखित नेताओं में कौन थे?
(a) महात्मा गांधी (b) बी एस मुंजे
(c) डॉ बी आर अम्बेडकर (d) सी. वाई. चिन्तामणि
11. निम्नलिखित में से कौन से देश बाल्टिक सागर के तट पर स्थित नहीं है?
(a) लातविया और पोलैंड (b) लातविया और रूस
(c) स्वीडन और रूस (d) स्वीडन और नॉर्वे
12. ‘पार्वती अरगा’ रामसर स्थल के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
(1) यह उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में स्थित है।
(2) यह एक पक्षी अभ्यारण्य है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
(a) केवल 1 (b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2 (d) न तो 1 और ना ही 2
13. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:
(हड़प्पा संस्कृति की बस्ती) (नदी जिस पर अवस्थित है)
(a) हड़प्पा 1. भोगवा
(b) कालीबंगा 2. घग्गर
(c) लोथल 3. रावी
(d) रोपड़ 4. सतलज
(a) 3 2 1 4
(b) 3 4 1 2
(c) 4 2 31
(d) 1 3 2 4
14. प्रथम बौद्ध परिषद् का संचालन निम्नलिखित में से किस एक ने किया?
(a) आनन्द
(b) महाकश्यप
(c) मोग्गलिपुत्त तिस्स
(d) उपालि
15. निम्नलिखित में से किसने महाराष्ट्र में ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना की थी?
(a) आत्माराम पाण्डुरंग
(b) ज्योतिबा फुले ने
(c) एम. जी. रानाडे
(d) एम. जी. चन्द्रवरकर
16. निम्नलिखित में से किस गवर्नर जनरल ने भारत में दास प्रथा को समाप्त किया था?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(b) लॉर्ड एलिनबरो ने
(c) लॉर्ड विलियम बेंटिंक ने
(d) सर जॉन शोर ने
17. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार कीजिए:
कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।
कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरूप समगति नहीं रही है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(a) (A) और (R) दोनों सही हैं एवं (R), (A) की सही व्याख्या है।
(b) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।
18. निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था?
(a) आई.आर.डी.पी.
(b) ट्राइसेम
(c) एन.आर.ई.पी.
(d) उपर्युक्त सभी
19. निम्नलिखित में से किस एक को ‘हास्य गैस’ कहा जाता है?
(a) मीथेन
(b) नाइट्रिक ऑक्साइड
(c) नाइट्रस ऑक्साइड
(d) ओजोन
20. निम्नलिखित अंकों की श्रृंखला में अन्त में रिक्त स्थान में कौन-सा अंक आएगा?
2-3, 4-6, 7-10, 11-15, 16-21, 22-
(a) 25
(b) 27
(c) 28
(d) 29
21. ‘फॉन’ एक स्थानीय पवन है।
(a) चीन की
(b) कोरिया की
(c) जापान की
(d) स्विट्जरलैण्ड की
22. निम्नलिखित में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
(a) नाथुला – अरुणाचल प्रदेश
(b) लिपुलेख – उत्तराखण्ड
(c) रोहतांग – हिमाचल प्रदेश
(d) पालघाट – केरल
23. निम्नलिखित में से किस द्वीप युग्म को 10 डिग्री चैनल अलग करता है?
(a) लक्षद्वीप एवं मिनीकाय
(b) दक्षिणी अंडमान तथा लिटिल अंडमान
(c) अंडमान तथा निकोबार
(d) पंबन तथा मन्नार
24. “किसी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित और दण्डित नहीं किया जाएगा” अपराधों के लिए दोषसिद्धि के सम्बन्ध में उपरोक्त संरक्षण किस अनुच्छेद के अंतर्गत दिया गया है?
(a) अनुच्छेद 19
(b) अनुच्छेद 20
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 22
25. इनमें से कौन-सी, भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए आवश्यक योग्यता नहीं है?
(a) वह भारत का नागरिक हो।
(b) वह 35 वर्ष से अधिक आय का हो।
(c) उसम लोकसभा के सदस्य निर्वाचित होने के लिए निर्धारित सभा योग्यताएँ हों
(d) वह संसद के किसी सदन का सदस्य हो
26. संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत निजी सम्पत्ति का अधिकार मौलिक अधिकारों की सूची से निकाल दिया गया?
(a) 24वें
(b) 44वें
(c) 42वें
(d) 49वें
27. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर को चुनिए:
(a) BDF
(b) GIK
(c) LMO
(d) OQS
28. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) नोएडा साफ्टवेयर एवं सूचना प्रौद्योगिकी
(b) सीतापुर प्लाईवुड उद्योग
(c) गोरखपुर खेलकूद के सामान बनाने का उद्योग
(d) वाराणसी रेशम उद्योग
29. ई-रक्तकोष किस मिशन के अंतर्गत कार्यान्वित एक ऑनलाइन रक्त बैंक प्रबंधन प्रणाली है?
[A] राष्ट्रीय आयुष मिशन
[B] राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
[C] राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
[D] आयुष्मान भारत
30. शक्ति अभ्यास, 2025 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह भारत एवं फ्राँस की वायु सेनाओं के बीच आयोजित होने वाला सैन्य अभ्यास है।
2. इस अभ्यास का आठवाँ संस्करण फ्राँस के ला कैवलेरी में आयोजित किया जा रहा है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2